आचरण संहिता

आचरण संहिता

भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड, कार्पोरेट कार्यालय, बेंगलूरु के समस्त कर्मचारियों के लिए 

प्रबंध निदेशक का प्राक्कथन

हम, भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड बैंक नोट मुद्रण में अग्रणी रहने के लिए परिश्रम करते हैं। इसे प्राप्त करने हेतु हम दृढ़ता से विश्‍वास करते हैं कि हमें अपने सभी प्रयासों में व्यावसायिकता के उच्चतम संभाव्य स्तरों की आवश्यकता है। अपने पूरे कारोबार में जिस व्यावसायिकता का हम प्रयास करते हैं उसी व्यावसायिकता की अभिव्यक्ति हमारा आचरण संहिता है और यही व्यावसायिकता हम अपने सहसाथियों से उम्मीद करते हैं। बतौर नैतिक, सामाजिक तथा ईकोलाजिकली जिम्मेदार संगठन, बीआरबीएनएमपीएल अपने कर्मचारियों, वाणिज्यिक भागीदारों, सरकारी प्राधिकारियों, ग्राहकों तथा जनता से काफी अच्छी तरह से व्यवहार करने की दिशा में तरज़ीह देता है। हमारे कारोबार वेंचर में सफलता इन महत्वपूर्ण पण्यधारकों के विश्‍वास को बनाए रखने पर निर्भर है। ऐसे विश्‍वास के सृजन तथा अनुरक्षण के मुहिम के लिए आचरण संहिता मूल है। बीआरबीएनएमपीएल अपने कर्मचारियों के साथ संबंधों के लिए इस आचरण संहिता को अत्यावश्यक समझता है। यह कम्पनी के नियोजन के निबंधनों का आंतरिक भाग बनता है जिसका पूर्णतः अनुपालन किया जाता है।