गोपनीयता नीति
यह वेबसाइट व्यक्तिगत सूचनाएँ स्वतः (automatically) नहीं लेता है या संग्रह नहीं करता है। जैसे आगंतुकों के नाम, टेलीफोन नम्बर, ई-मेल पता, या कोई अन्य व्यक्तिगत सूचनाएँ। बीआरबीएनएमपीएल ऐसी व्यक्तिगत सूचना तभी एकत्रित करता है जब आगंतुक सूचना बीआरबीएनएमपीएल को उपलब्ध कराना चाहता है। जब आगंतुकों से व्यक्तिगत सूचना उपलब्ध कराने हेतु पूछा जाता है, ऐसी सूचना का उपयोग जिस प्रयोजन हेतु बीआरबीएनएमपीएल को सूचना दी गयी है केवल उसी के लिए किया जाएगा। बीआरबीएनएमपीएल आगंतुकों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए कूकीस (cookies) का इस्तमाल नहीं करता है।
बीआरबीएनएमपीएल व्यक्तिगत सूचनाएँ सुरक्षित रखने के लिए समस्त एवं आवश्यक यथोचित सावधानियाँ लेता है एवं अप्राधिकृत पहुँच (access) तथा दुरुपयोग के विरुद्ध उसका संरक्षण करता है। यदि आगंतुक यहाँ व्यक्तिगत या अन्य सूचना देता है तो यह नोट किया जाना चाहिए कि इस वेबसाइट को सम्प्रेषित सूचना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समस्त यथोचित प्रयास किए जाएंगे। बीआरबीएनएमपीएल के आइएस पी लाग्स से सूचना तभी प्रकट की जाएगी यदि ऐसा करने के लिए विधि द्वारा अपेक्षित है। बीआरबीएनएमपीएल द्वारा आगंतुकों या उनकी ब्राउजिंग गतिविधियों की शिनाख्त करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा, सिवाए जहाँ विधि द्वारा अपेक्षित है या वेबसाइट की सुरक्षा के अनुरक्षण हेतु।