अस्वीकरण
इस वेबसाइट पर सूचना केवल सामान्य संदर्भ प्रयोजनों के लिए दी जाती है। भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) ने इस वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा तथा अन्य सूचना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उसे अद्यतन करने के लिए उचित ध्यान रखा है। बहरहाल, बीआरबीएनएमपीएल कोई वारण्टी स्पष्ट या अंतर्निहित नहीं देता है और न वह यहाँ उपलब्ध किसी सूचना की तथ्यात्मकता, विश्वसीनीयता के प्रति कोई विधिक दायित्व या जिम्मेदारी का भार नहीं लेता है। जब तक अन्यथा यहाँ बताया नहीं जाता है तब तक इस साइट के समस्त इमेजस, विषय, एवं वेबकेस्ट समेत विषय-वस्तु पर कापीराइट और अन्य राइट बीआरबीएनएमपीएल के स्वामित्वाधीन है।
बीआरबीएनएमपीएल न वारण्टी देता है न इस वेबसाइट में निहित किसी सूचना पर निर्भर होने के कारण होने वाली किसी क्षति के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व लेता है, बीआरबीएनएमपीएल सिफारिश करता है कि इस में उपलब्ध सूचना के उपयोग के सिलिसिले में आगंतुक स्वयं उचित ध्यान रखें तथा विवेक का उपयोग करें।
इस वेबसाइट में अन्य पार्टियों से प्राप्त सूचना निहित है। अतः बीआरबीएनएमपीएल यहाँ उपलब्ध अन्य पार्टियों से प्राप्त विषय-वस्तु के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहाँ पर ऐसी सूचना उपलब्ध होने से उसकी गुणवत्ता और तथ्यात्मकता के विषय में बीआरबीएनएमपीएल द्वारा किसी भी स्वरूप के समर्थन का अर्थ नहीं है न ही वह ऐसी अन्य पार्टी सूचना के संबंध में स्पष्ट या अंतर्निहित कोई वारण्टी देता है।
यूज़रों को एतद्द्वारा सचेत किया जाता है कि जब वे बाह्य वेबसाइट को इस वेबसाइट से लिंक चुनते हैं तब वे बीआरबीएनएमपीएल की वेबसाइट छोड़ेंगे एवं ऐसा वे खुद अपनी जोखिम पर करते हैं।
जबकि इस वेबसाइट को दक्षतापूर्ण चलाने का हर प्रयास किया जाएगा, फिरभी किसी तकनीकी समस्या की बदौलत लम्बे समय तक अस्थाई रुप से यह वेबसाइट उपलब्ध न होने से बीआरबीएनएमपीएल जिम्मेदार नहीं होगा।
बीआरबीएनएमपीएल यहाँ अंतर्निहित विषय-वस्तु को समय-समय पर अद्यतन करने या उपंातरण करने का अधिकार आरक्षित रखता है। बीआरबीएनएमपीएल इस बात के लिए भी अधिकार आरक्षित रखता है कि वह किसी भी समय, चाहे कारण जो भी हो, उसे दिए बिना, किसी अमुक व्यक्ति या अस्तित्व को इस वेबसाइट की पहुंच को रोके या प्रतिबंधित करे या किसी अमुक इंटरनेट पते/तों की पहुँच (access) इस वेबसाइट के लिए रोकें।
जो व्यक्ति इस वेबसाइट (https://www.brbnmpl.co.in) के होम पेज से हाइपर लिंक चाहता है वह ऐसा बीआरबीएनएमपीएल को पूर्व सूचना देकर करे। बहरहाल, इस वेबसाइट के आंतरिक पेज (होम पेज न होते हुए) से हाइपर लिंकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।